Crime News : हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चारामा पुलिस को मिली सफलता

Crime News :

Crime News : लखनपुरी मेला में घटना करने के बाद डेढ़ साल से था फरार

 

Crime News : चारामा ! लखनपुरी मेले में आपसी विवाद में चाकू मारकर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार 26.12.2021 को टिकेश्वर साहू ग्राम लखनपुरी का मेला देखने गया था लखनपुरी मेंला मे झूला के पास खडा था, कि करीबन 6.50 बजे लक्की पटेल, नोबल साहू तथा उसके दो दोस्त आकर एक राय होकर पूर्व रंजिश की बात को लेकर टिकेश्वर साहू के साथ गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए टिकेश्वर साहू साथ हाथ मुक्का मारपीट किये, जिसे टिकेश्वर द्वारा विरोध करने पर लक्की पटेल अपने हाथ में रखे चाकू से वार किया जिससे जिससे टिकेश्वर साहू को गंभीर चोट लगा ।

Crime News : प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 189/2021 धारा 307,294,323,34 भादंवि के प्रकरण में प्रार्थी खिलेश्वर साहू पिता कीर्तन साहू उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 सोसायटी पारा चारामा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था !

 

अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।जो प्रकरण में नामजद आरोपी लक्की पटेल घटना दिनांक से फरार था।आरोपी को पकड़ने के लिए
दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक कांकेर के विशेष निर्देशन पर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, मोहसिन खान एसडीओपी कांकेर के मार्गदर्शन में आरोपी का पता साजी किया जा रहा था ,प्रकरण में आरोपीयों के विरूद्ध न्यायालय कांकेर में धारा 173 (8) के तहत चालान कमांक 35/2023 तैयार कर पेश किया गया था।

जो न्यायालय द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी लक्की पटेल के विरूद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था, प्रकरण की विवेचना एवं फरार आरोपी का पता साजी किया जा रहा था, आज दिनाक 08.09.23 को थाना प्रभारी चारामा निर्देशन में प्रकरण के मुख्य आरोपी लक्की पटेल पिता स्व रामाधार पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी लखनपुरी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बडभूम जिला बालोद से लाकर गिरफ्तार किया गया ।

Kasdol : रविवार 10 सितम्बर को तहसील साहू संघ कसडोल की आवश्यक बैठक

जिसे न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी के गिरफ्तारी में निरीक्षक जितेन्द्र गुप्ता, थाना प्रभारी एवं सउनि प्रदीप यादव, सउनि चेतन साहू, प्र०आर० 824, आर. 1234 मंगलेश्वर वट्टी, का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU