Crime news- 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार

रमेश गुप्ता
भिलाई।
11 जुआडिय़ों को थाना वैशाली नगर पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार कर इन आरेापियों से 10 नग मोबाईल एवं नगद 2,18,000/- रूपए जप्त किया तथा उनके विरुद्ध के छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि 23 अगस्त दिन रविवार को मुखबीर से सूचना मिली कि रामनगर जलाराम केटर्स के पीछे कुछ लोग ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ पैसो की हारजीत का दाव लगाने की सूचना पर लेख रहे कि सूचना पर थाना वैशालीनगर एवं भिलाई नगर की टीम के साथ नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर द्वारा रेड किया गया जहॉ पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी 11 जुआरियों को पकड़ा गया इन सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इन जुआरियों की हुई गिरफ्तारी
(01) गोपाल कुमार अग्रवाल साकिन शॉप 12 जोन-2 खुर्सीपार भिलाई (02) प्रदीप लाया साकिन सड़क 18 बी स्मृति नगर (03) ए.के जैन साकिन शांति नगर सड़क न0 03 मकान 222 वैशाली नगर (04) बुधराम निर्मलकर साकिन पोलसाय पारा सत्यम बेकरी के पास दुर्ग (05) मनोज सिंह साकिन ढाचा भवन र्सा मंदिर के पास जामुल दुर्ग (06) पवन कुमार साकिन ईडब्ल्यूएस 65 वैशाली नगर (07) अनुप कुमार धौटे साकिन आई/502 दिनदयाल कालोनी खम्हरिया स्मृति नगर (08) शंक गेडवानी साकिन संतराबाड़ी नाला के पास मोहन नगर दुर्ग (09) विनोद अग्रवाल साकिन मकान न0-110 सड़क-3 शांति नगर वैशाली नगर दुर्ग (10) रोहन अग्रवाल साकिन हाउसिग बोर्ड थाना जामुल (11) राजेश साकिन केपीएस स्कुल के पास सुंदर नगर थाना वैशाली नगर का निवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *