crime latest news : थाना कोमाखान पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना घटित करने वाले को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में।
crime latest news : कोमाखान ! घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी स्वरजीत कुमार बरई ग्राम करहीडीह कोमाखान ने थाना कोमाखान में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.08.2024 को मैं और मेरी पत्नी अपने डियूटी गए हुऐ थे। कि मेरी बेटी फोन करके बताई कि मोहन साहू नामक व्यक्ति घर में घुसकर मुझे चाकू मार दिया है तब मैं तत्काल घर पहुंचा तो देखा कि अपनी बेटी से मैं घटना के बारे में पूछा तो बताई कि गांव का मोहन साहू जेब से धारदार चाकू निकाला और हत्या करने के उद्देश्य से लगातार वार करने लगा जिससे गंभीर चोट लगा है ,कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोमाखान में अपराध धारा 332(2), 109 बी.एन.एस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
crime latest news : विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा घटना घटित करने वाले मोहन साहू पिता धनसाय साहू सा. ग्राम कहरीडीह, कोमाखान को उसके गांव में दबिश देकर घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ के दौरान महेश साहू ने बताया कि पुरानी रंजीश एवम बदला लेने के उद्देश्य से उक्त घटना को अंजाम दिया। पुलिस की टीम के द्वारा महेश साहू के विरूध्द थाना कोमाखान में अपराध धारा 332(2), 109 बी.एन.एस के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
यह संपूर्ण कार्यवाही कोमाखान पुलिस के द्वारा की गई।