रामनारायण गौतम
Crime Latest News : ड्यूटी से लौट रहे लाइनमैन से लूट करने वाले 03 आरोपी 24 घण्टे के अंदर चढ़े बाराद्वार पुलिस के हत्थे….आइये देखे VIDEO
Crime Latest News : सक्ती ! थाना बाराद्वार में प्रार्थी कैलाश राम सिदार निवासी दर्राभांठा ने दिनांक 19.09.24 को थाना रिपोर्ट दर्ज कराया सोहागपुर से दिनांक 18.09.24 को ड्युटी कर रात्रि 11.00 बजे मोटर सायकल से अपने घर दर्राभांठा आ रहा था करीबन 11.50 बजे के आस पास धनेलीमांठा पोल्ट्री फार्म के पास स्कुटी सवार तीन लड़के मेरे मोटर सायकल को सामने से रोक कर स्कुटी से नीचे उतरे और चाकु से मारने की धमकी देकर रखे मोबाईल एवं फुल पेंट के पाकेट से 1500/- रूपये पिट्ठु बैग को लूटकर बाराद्वार की ओर भाग गये।
बैग में परिचय पत्र एवं टार्च रखा हुआ था प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 309(4)’ बीएनएस पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर फरार आरोपीगण तलाश की जा रही थी एस डी ओपी मनीष कुंवर ने बताया तभी मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस व्दारा कार्यवाही करते हुए आरोपी अमित विश्वकर्मा 2 ‘ किशन पाण्डे 3. विधि से संघर्षरत अपचारी बालक से मोबाईल, टार्च कीमत , 27500 रूपए बरामद जप्त कर आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है !
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. राजेश खलखो,सहित पुलिस टीम का योगदान रहा।