बांग्लादेश के कप्तान ने फिफ्टी बनाई, माइकल ब्रेसबेल को 4 विकेट
रावलपिंडी। बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 237 रन का टारगेट दिया। सोमवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 236 रन बनाए।
कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 110 बॉल पर 77 रन की पारी खेली। जाकिर अली ने 45 रन, रिशाद हुसैन ने 26 और तंजिद हसन 24 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 4 विकेट लिए। विलियम ओरूर्क को 2 विकेट मिले। एक-एक विकेट मैट हेनरी और काइल जैमिसन को भी मिले।