इंस्टाग्राम पर फेमस होने की सनक, चाकू लहराकर बनाया वीडियो, पुलिस ने तीन युवकों को दबोचा

बालोद। सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय होने और फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत में तीन युवकों की लापरवाही उन पर भारी पड़ गई। गुंडरदेही थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर चाकू लहराते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर वीडियो साझा करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक इंस्टाग्राम पर सुर्खियां बटोरने के उद्देश्य से लगातार आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर रहे थे। वायरल वीडियो में युवक सार्वजनिक रूप से चाकू दिखाते हुए गाली-गलौच करते नजर आ रहे थे, जिससे आमजन में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो सकती थी।

मामले की जानकारी मिलते ही गुंडरदेही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान लक्की बिझेकर (18 वर्ष) निवासी सितलापारा गुंडरदेही, संस्कार सोनी (23 वर्ष) निवासी कौशल महाविद्यालय के समीप गुंडरदेही तथा पदुम भारती गोस्वामी (24 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 04 गुंडरदेही के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना और अश्लील भाषा का उपयोग करना कानूनन अपराध है। ऐसे मामलों में भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *