Cow smuggler Jashpur : जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह की कार्यवाही से थरथराने लगे गौ–तस्कर…….आइये पढ़े पूरी खबर

Cow smuggler Jashpur :

दिपेश रोहिला

Cow smuggler Jashpur :  2024 से अब तक 36 प्रकरणों में 43आरोपी गिरफ्तार, 443 गौवंश मुक्त,13 वाहन राजसात

 

 

Cow smuggler Jashpur :  जशपुर । छग से झारखण्ड की ओर बूचड़खाना के लिए अवैध रूप से परिवहित किये जा रहे 10 प्रकरण में 13 मवेशी वाहन को किये गये राजसात की कार्यवाही की गई है। जिसे लेकर उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विजय शर्मा द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को त्वरित गति से राजसात करने हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर को टेलिफोनिक बधाई दी गई है। त्वरित गति से राजसात की कारवाई किया है एवं इस बावत अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट भी किये है। छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्यवाही की गई है।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग द्वारा कृषि पशु परीक्षण अधिनियम के तहत जप्त वाहनों का अधिक से अधिक तत्काल राजसात करने हेतु पत्राचार/मौखिक तौर पर निर्देशित किया गया है।जशपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन कार्यवाही में राजसात किये जा रहे वाहनों से गौ तस्करों के आर्थिक प्रतिष्ठानों पर बड़ा प्रहार है। माह-जनवरी/2024 से अब तक कुल 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 443 गौ-वंशों को मुक्त कराया गया।

गौ-तस्करी में सर्वाधिक थाना-लोदाम द्वारा 15 वाहन, थाना कांसाबेल 01 वाहन, थाना कुनकुरी 02 वाहन, थाना तुमला 02 वाहन, चौकी मनोरा 01 वाहन, थाना नारायणपुर 01 वाहन एवं वर्ष 2023 में चौकी दोकड़ा द्वारा 02 वाहन, थाना पत्थलगांव 01 वाहन, वर्ष 2019 में थाना कुनकुरी 01 कुल 26 वाहन जप्त किया गया एवं राजसात हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर जिला-जशपुर को भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के प्रतिवेदन पर 10 प्रकरण में 13 वाहनों पर राजसात की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जशपुर द्वारा आदेश पारित किया गया। कलेक्टर जिला जशपुर द्वारा राजसात की गई जप्त वाहनों की सूची:-

(1) ट्रक क्रमांक JH01EP/9416 (2) पिकअप वाहन क्रमांक JH01EV/4710
(3) टाटा सूमो क्रमांक JH08A/7899 (4). पिकअप वाहन क्रमांक JH01EV/4710
(5). पिकअप वाहन क्रमांक JH01FR/2481(6). पिकअप वाहन क्रमांक JH01ET/1547
(7). पिकअप वाहन क्रमांक JH01FF/4925 (8). पिकअप वाहन क्रमांक JH19E/7804
(9). पिकअप वाहन क्रमांक JH03L/9806 (10). पिकअप वाहन क्रमांक JH01FE/9799
(11). पिकअप वाहन क्रमांक JH01FR/2481(12). पिकअप वाहनक्रमांकJH01FJ/2568(13). पिकअप वाहन क्रमांक JH19E/7954

 

 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में माह जनवरी 2024 से अब तक गौ-तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कुल 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर 431 गौवंशों को तस्करी होने से बचाया गया। गौ तस्करों द्वारा तस्करी करने में पीकअप वाहन एवं ट्रक का प्रयोग करते है। इस दौरान लगातार पुलिस कार्यवाही में तस्करों से कुल 26 वाहन को जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 02 से 2.5 करोड़ लगाया गया है। अधिकतर वाहन झारखण्ड रजिस्ट्रेशन का होना पाया गया है।

ऑपरेशन शंखनाद अभियान

दिनांक 7 अगस्त 2024 को पुलिस अधीक्षक जशपुर अति. पुलिस अधीक्षक जशपुर एवं लगभग 125 अधिकारी/कर्मचारी द्वारा सांईटांगरटोली में ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान 10 तस्कर गिरफ्तार एवं 67 गौवंश को मुक्त कराया गया एवं जप्त वाहनों को राजसात की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को प्रेषित किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर के प्रतिवेदन पर 10 प्रकरणों में 13 वाहनों की राजसात की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा निम्नानुसार की जाकर नीलामी की राशि शासकीय खजाने में जमा कराने हेतु आदेशित किया गया है।

Employment generation and skill development :रोजगार सृजन एवं कौशल विकास की दिशा में सी.ई.ओ क्रेडा आईएएस राजेश सिंह राणा द्वारा छ.ग. राज्य की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण

 

Cow smuggler Jashpur :  जिला जशपुर के द्वारा समस्त थाना/चौकी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इस प्रकार के अवैध गतिविधि में सम्मिलित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करें एवं उक्त कार्य में लगे व्यक्त्यिों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। जिला पुलिस के दबाव से पुराने मामले में फरार गौ तस्कर स्वयं न्यायालय में समर्पण करने लगे है अबतक 7 गौ तस्कर माननीय न्यायालय में समर्पण कर चुके है। आगे भी गौ तस्करों के विरूद्ध जिला पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही व दबाव देकर निरंतर जारी रहेगा– (जशपुर एसपी, शशि मोहन सिंह)