Cow Sanctuary : 154 एकड़ भूमि जल्द ही पशुपालन विभाग को की जायेगी आबंटित
Cow Sanctuary : बिलासपुर:– जिले की सड़को को मवेशी मुक्त बनाने एवं आवारा मवेशीयो के उचित प्रबंधन के लिए राज्य सरकार द्वारा जिले में गौ अभ्यारणों की स्थापना की जाएगी, इसी कडी में बिलासपुर कलेक्टर अविनाश शरण ने गौ अभ्यारण्य के विषय में जानकारी देते हुऐ कहा की ” बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक के जोगीपुर ग्राम में गौ अभ्यारण्य प्रस्तावित है जिसे लेकर 154 एकड़ जमीन को चिन्हाकीत किया गया है जिसे शीघ्र ही पशुपालन विभाग को हस्तरित किया जायेगा।
इस गौ अभ्यारण्य में उनके इलाज और भोजन की समुचित व्यवस्था की जायेगी इसके लिए बकायदा गौ पालक या चरवाहा की नियुक्ति भी की जायेगी ।