सूरजपुर। जिले के मानपुर क्षेत्र में अवैध रूप से जीरा गिट्टी का परिवहन करते पाए जाने पर खनिज विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर को जब्त किया। वाहन के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान भाजपा के एक पार्षद और खनिज विभाग के अधिकारी के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
मौके पर पहुंचे पार्षद ने जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने की मांग करते हुए कार्रवाई रोकने का आग्रह किया, लेकिन खनिज अधिकारी ने नियमों का हवाला देते हुए साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पार्षद ने फोन पर विधायक और जिला भाजपा अध्यक्ष से अधिकारी की बात कराई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

“सीएम से भी शिकायत करोगे तब भी वाहन नहीं छोड़ा जाएगा” – खनिज अधिकारी
वायरल वीडियो में खनिज अधिकारी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि नियमों के तहत जब्त वाहन को छोड़ा नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकतम राहत के तौर पर गाड़ी को एक महीने के बजाय 15 दिन में छोड़े जाने की प्रक्रिया की जा सकती है, लेकिन जब्ती वापस नहीं होगी। अधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चाहे मुख्यमंत्री से भी शिकायत क्यों न की जाए, वे गाड़ी नहीं छोड़ेंगे।

इस मामले ने प्रशासनिक सख्ती और राजनीतिक दबाव को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।