रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई। यह विवाद गणेश प्रतिमा की स्थापना को लेकर शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार, कॉलोनी में एक ही परिसर में दो अलग-अलग गणेश स्थापना की योजना को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो बाद में बलवे और हाथापाई में तब्दील हो गई।
घटना के दौरान महिलाओं के साथ भी मारपीट किए जाने की जानकारी सामने आई है। जब दोनों पक्ष थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो थाने के बाहर भी जमकर हंगामा और धक्का-मुक्की हुई। स्थिति को देखते हुए पुलिस को मौके पर अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।
पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर मारपीट, बलवा और महिला उत्पीड़न की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन कॉलोनी में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।