अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अंतरधार्मिक विवाह को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। झारखंड निवासी एक मुस्लिम युवक द्वारा स्थानीय आदिवासी युवती के साथ कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किए जाने के बाद हिंदू संगठनों और कुछ वकीलों ने इसका विरोध दर्ज कराया, जिसके चलते विवाह की प्रक्रिया रुक गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लुंड्रा क्षेत्र की रहने वाली आदिवासी युवती और युवक ने आपसी सहमति से कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया था। आवेदन की जानकारी सामने आते ही हिंदू संगठनों और वकीलों ने आपत्ति जताते हुए इसे कथित रूप से “लव जिहाद” का मामला बताया और विवाह प्रक्रिया को आगे बढ़ने से रोक दिया।

इस दौरान युवक के साथ मारपीट की भी सूचना सामने आई है। स्थिति बिगड़ती देख कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक व युवती दोनों को थाने बुलाकर अलग-अलग पूछताछ की गई।
वकीलों और सामाजिक संगठनों की समझाइश के बाद युवती ने युवक से विवाह न करने का निर्णय लिया। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किसी प्रकार का दबाव या कानून उल्लंघन तो नहीं हुआ।

प्रशासन ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न ले। मामले पर पुलिस की नजर बनी हुई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।