रायपुर। राजधानी में गणेशोत्सव के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है। कुछ पंडालों में भगवान गणपति की पारंपरिक प्रतिमाओं के स्वरूप में बदलाव कर उन्हें कार्टून या क्यूट स्टाइल में प्रस्तुत किया गया है। इससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात सामने आई है।

सोमवार को सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में SSP कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन की प्रतिनिधि विश्वामिनी पांडे ने कहा कि भगवान गणपति का स्वरूप पवित्र और पारंपरिक है, लेकिन कुछ आयोजकों ने इसे हल्का-फुल्का और मजाकिया रूप देकर आस्था को ठेस पहुंचाई है।

संगठन ने प्रशासन से ऐसे पंडालों की समितियों पर दंडात्मक कार्रवाई और विवादित प्रतिमाओं के तत्काल विसर्जन की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन होगा और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी।
