Surguja Health Department Recruitment : अंबिकापुर। जिला सरगुजा अंतर्गत जिला खनिज न्यास संस्थान (DMF) के माध्यम से जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा रिक्त चिकित्सा विशेषज्ञ पदों की पूर्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से संविदा भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
उक्त भर्ती से संबंधित विस्तृत सूचना एनआईसी (NIC) की आधिकारिक वेबसाइट www.surguja.gov.in पर उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कर इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक सोमवार को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अंबिकापुर, जिला सरगुजा में प्रातः 11ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे तथा उसी दिन वॉक-इन-इंटरव्यू की कार्यवाही संपन्न की जाएगी।
यह प्रक्रिया रिक्त पदों की पूर्ति होने तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में भाग लें।