सड़क निर्माण में ठेकेदार कर रहा घटिया व स्तरहीन सामग्री का उपयोग

सड़क 6.45 किमी, लागत लगभग 12 करोड़,
लोक निर्माण विभाग के देखरेख में कार्य संपादित किया जा रहा

भानुप्रतापपुर। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कोर्रामपारा घोठा से परवी तक 6.45 किलोमीटर सड़क सह पुल पुलिया का निर्माण कार्य 11 करोड़ 76 लाख 84 हजार 101 रुपये की लागत से मेसर्स शिरोमणि माथुर दल्लीराजहरा के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य मे घटिया व स्तरहीन सामग्री का उपयोग किया गया है। मौके पर विभाग के इंजीनियर व टाइम कीपर की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर ठेकेदार के कर्मचारी अपनी मन मानी कर रहे हैं। पुलिया व साइड वाल बनाने के लिए उपयोग में लाई गयी गिट्टी, रेत व सीमेंट में ज्यादातर डस्ट व मिट्टी भरी हुई है। इसमें छड़ की मात्रा भी कम है। सड़क में जीएसबी के लिए मटेरियल कम मात्रा में डाला जा रहा है, वहीं कुछ जगहों पर बिना जीएसबी के ही सीधे डब्लूएमएम कर दिया गया है। विभागीय अनदेखी के चलते ये सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।

ज्ञात हो कि मेसर्स शिरोमणि माथुर के द्वारा लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर के अंतर्गत कई सड़कों का निर्माण कराया गया है जिनकी गुणवत्ता काफी खराब है। सड़कों के निर्माण के शुरुवात से ही उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे थे, लेकिन ऊंची पहुँच के चलते विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। वर्तमान में उनके कार्यों की गुणवत्ता दमकसा दुर्गुकोंदल रोड में भी देखी जा सकती है। घोठा परवी रोड में इस तरह घटिया निर्माण किया जा रहा है कि सड़क कुछ ही दिनों में उखड़ने व धंसने लग जायेगी। 6.45 किलोमीटर सड़क में जीएसबी कार्य के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये ठेकेदार को दिए जा रहे हैं। इसके बावजूद कुछ जगहों को छोड़ कर जीएसबी किया गया है वहीं स्टीमेट के अनुसार थिकनेस व चौड़ाई भी कम है। सूत्रों की मानें तो ठेकेदार के चहिते इंजीनियर को ही उनकी कार्य की देखरेख का जिम्मा दिया गया है, ताकि वे अपनी मनमर्जी से काम कर सम्पूर्ण राशि का बिल बनवा सकें।