भिलाई में 150 एमएलडी क्षमता का एसटीपी निर्माण, शिवनाथ नदी में नहीं जाएगा दूषित पानी

भिलाईनगर। दूषित पानी की समस्या को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। अब कोसा नगर नाला, तेलहा नाला सहित छोटे अन्य नालों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे शिवनाथ नदी में नहीं जाएगा। इसके लिए भिलाई नगर निगम कचांदुर में अत्याधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण कर रहा है।

189 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहे इस एसटीपी की क्षमता 150 एमएलडी होगी। पूरे प्रोजेक्ट का संचालन और रखरखाव 15 वर्षों तक पुणे की एक एजेंसी के द्वारा किया जाएगा। इस अवधि में लगभग 145 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है। प्लांट निर्माण के लिए 14 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है, जहां संयंत्र का विकास तेजी से जारी है।

कोसा नगर नाला एवं अन्य नालों में घरों, उद्योगों, होटलों व अन्य प्रतिष्ठानों से निकलने वाला अपशिष्ट जल बहता है। एसटीपी के माध्यम से इस दूषित पानी को पूर्ण रूप से उपचारित कर पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा। उपचारित पानी को सिंचाई विभाग और औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाइयों को उपयोग हेतु उपलब्ध कराने की योजना भी नगर निगम द्वारा तैयार की जा रही है।

इस परियोजना से शिवनाथ नदी में प्रदूषण कम होने की उम्मीद है और शहर के पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा मिलेगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *