रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाफ बिजली बिल योजना में कटौती के खिलाफ कांग्रेस ने आज राजधानी रायपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। डंगनिया स्थित सीएसईबी मुख्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और घेराव कर सरकार के फैसले का विरोध किया।

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने किया, जिसमें युवा कांग्रेस, जिला कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई और महिला कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी रही। प्रदर्शनकारियों ने “400 यूनिट बिजली योजना बहाल करो” और “महतारी वंदन का पैसा वापस करो” जैसे नारे लगाते हुए मुख्यालय के गेट में घुसने की कोशिश भी की।

आकाश शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए आम जनता की हितैषी योजनाओं में कटौती कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना लागू की थी, जिससे लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिली थी, लेकिन अब इसे घटाकर 100 यूनिट कर दिया गया है।
प्रदर्शन के दौरान कोई अधिकारी वार्ता के लिए सामने नहीं आया, और पुलिस बल की मौजूदगी में कांग्रेसियों को रोका गया। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार यह फैसला वापस नहीं लेती, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।
प्रदर्शन में गिरीश दुबे, प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा, नीरज पांडेय, तुषार गुहा समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।