रायपुर। राजधानी रायपुर में नई जमीन गाइडलाइन दरों के विरोध को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। राजीव गांधी चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता तख्तियों के साथ जमा हुए और सरकार से गाइडलाइन दरों को पूर्ण रूप से वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक सरकार पूरी तरह आदेश वापस नहीं लेती, तब तक विभिन्न तरीकों से विरोध जारी रहेगा।

“संशोधन का निर्णय गलत”—पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
विरोध में शामिल पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि जमीन गाइडलाइन दर बढ़ाकर सरकार ने आम जनता और व्यापारियों को भारी परेशानी में डाल दिया है। उन्होंने कहा—
- सरकार ने बिना जनमत लिए अचानक रेट जारी कर दिए
- विरोध बढ़ने के बाद सिर्फ तीन-चार बिंदुओं पर संशोधन किया गया
- शिकायतें और सुझाव सरकार ने बाद में मांगे, जबकि यह कार्य पहले होना चाहिए था
उपाध्याय ने इसे सरकार का “यू-टर्न” बताते हुए कहा कि विरोध के बाद संशोधन लेना गलत है। कांग्रेस की यह एक दिवसीय विरोध रैली जनता को राहत दिलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।

“जब तक पुरानी तरह गाइडलाइन तय नहीं होगी, विरोध जारी रहेगा”—कांग्रेस
कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा—
- सरकार बिना सोचे-समझे आदेश जारी करती है
- पहले बिजली बिल बढ़ाया, फिर विरोध के बाद 200 यूनिट माफ करना पड़ा
- जमीन गाइडलाइन पर भी सरकार को विरोध के बाद पीछे हटना पड़ा
उन्होंने कहा कि जब तक पहले की तरह गाइडलाइन तय नहीं की जाती, कांग्रेस अपना आंदोलन जारी रखेगी।