सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन बुधवार को उस समय हास्यास्पद मोड़ ले गया, जब यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जोश में बहते हुए अपनी ही पार्टी के खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाने लगे। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की कथित गांजा तस्करी में गिरफ्तारी के विरोध में किए जा रहे इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

मंत्री के इस्तीफे की मांग, लेकिन नारेबाजी में हुई भारी चूक
सिविल लाइन चौराहे पर जुटे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे और बीजेपी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे थे। कार्यकर्ता ‘प्रतिमा बागरी इस्तीफा दो’ और ‘बीजेपी मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगा रहे थे।
लेकिन विरोध के ताप में अचानक उनकी जुबान फिसली और वे “कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद” चिल्लाने लगे।
कुछ सेकंड तक उन्हें अपनी गलती का अहसास भी नहीं हुआ—पर तब तक कैमरों ने यह पूरा दृश्य कैद कर लिया था।
वीडियो ने बदल दिया विरोध का फोकस
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस खुद ही आलोचना और ट्रोलिंग का केंद्र बन गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस गलती को “सेल्फ गोल” और “उत्साह में उड़ गया होश” जैसे कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।
मामले की पृष्ठभूमि
दरअसल, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी और जीजा की 46 किलो गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस आक्रामक रुख में है। पार्टी मंत्री से इस्तीफे की मांग कर सड़कों पर उतरी थी।
लेकिन प्रदर्शन के दौरान हुई इस चूक ने गंभीर मुद्दे को पीछे धकेल दिया और पूरा ध्यान नारे लगाने वाले कार्यकर्ताओं की गलती पर केंद्रित हो गया।
विपक्ष के निशाने पर कांग्रेस
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी समर्थकों समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स कांग्रेस को इस “अति-उत्साही गलती” पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने हालांकि इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।