कांग्रेस का देश भर में विरोध, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यलय राजीव भवन का घेराव करेगी BJP महिला विंग

कांग्रेस के खिलाफ देशभर में बीजेपी का विरोध तेज हो गया है। बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए कथित रूप से अपशब्दों के प्रयोग का मामला राजनीतिक रूप से बड़ा मुद्दा बन गया है। इसके विरोध में बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है और सभी राज्यों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में भी इसी क्रम में बीजेपी महिला विंग कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन का घेराव करने जा रही है। यह प्रदर्शन 2 सितंबर को किया जाएगा, जिसकी अगुवाई महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी करेंगी। इससे पहले रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में बड़ी आमसभा आयोजित की जाएगी, जहां प्रदेशभर से आई महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल होंगी। बीजेपी का कहना है कि जब तक राहुल गांधी सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक विरोध की यह श्रृंखला जारी रहेगी। पार्टी इसे महिलाओं के सम्मान का मुद्दा बताते हुए कह रही है कि कांग्रेस को अपने बयान पर शर्मिंदा होना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *