रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, वन मंत्री केदार कश्यप पर बावर्ची से मारपीट का आरोप

जगदलपुर में वन मंत्री केदार कश्यप पर एक बावर्ची के साथ मारपीट करने के आरोप लगने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस मामले को लेकर रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने मंत्री के बंगले का घेराव करने की घोषणा की थी। सोमवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें मंत्री निवास पहुंचने से पहले ही रोक दिया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में रास्ते में ही मोती बाघ के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए मंत्री से इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि का इस तरह से व्यवहार करना निंदनीय है और यह सत्ता के नशे में चूर होने का संकेत है। पार्टी ने कहा कि आम जनता के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा और जब तक मंत्री इस्तीफा नहीं देते, तब तक विरोध जारी रहेगा।

मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने सर्किट हाउस में तैनात एक बावर्ची के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं, प्रशासन की ओर से प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

फिलहाल, मामले को लेकर राजनीती गरमाई हुई हैं और कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर मंत्री पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *