रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली बिल में छूट को सीमित करने के फैसले के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ने गुरूवार को जोरदार प्रदर्शन किया। बूढ़ापारा स्थित बिजली ऑफिस के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर राज्य सरकार के नए नियमों का विरोध किया।

प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पहले 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल की सुविधा थी, लेकिन अब इसे घटाकर सिर्फ 100 यूनिट तक कर दिया गया है, जो सीधे तौर पर आम जनता के साथ अन्याय है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह फैसला गरीब और मध्यम वर्ग के हितों के खिलाफ है। प्रमोद दुबे ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि “जनता से किया वादा तोड़ने की कीमत बीजेपी को चुकानी पड़ेगी, जनता की हाय ज़रूर लगेगी।”
कांग्रेस ने मांग की है कि पुराने नियमों को बहाल किया जाए।