:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- कांग्रेस द्वारा अपनी गलती व भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए बघेल द्वारा स्वयं व अपने पुत्र को बचाने के लिए यह मुद्दाविहीन व दिशाहीन कार्यक्रम जिसे वह अडानी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ के नारे के साथ प्रदेश भर में आर्थिक नाकेबंदी व राजमार्गो पर चक्काजाम का प्रायोजित कार्यक्रम रखा गया जो पूर्णत असफल साबित हुआ है । राज्य व देश की जनता कांग्रेस के घोटाले , अनियमितता , भ्रष्टाचार में लिप्त होने के सबूत अब सामने आ रहे हैं । जिसकी वजह से केंद्रीय जॉच एजेंसियों द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुवे गिरफ्तार कर रही है अपनी नाकामी व कुकृत्य को छिपाने के लिए इस तरह के भ्रामक कार्यक्रम बीच बीच मे कांग्रेस करती रहती है पर इसका कोई प्रभाव जनता पर नही पड़ता ।

उक्त कथन संगम सेवा समिति के संस्थापक व वरिष्ठ युवा नेता प्रखर अग्रवाल द्वारा व्यक्त करते हुवे आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मुद्दा विहीन राजनीति कर रही है इन आंदोलनों से जनता का कोई सरोकार नहीं है । पूर्व की कांग्रेस सरकार पर गौर किया जाए तो आम जनता को समझ आएगा कि किस तरह से जल , जंगल व ज़मीन को लूटने का कार्य इनकी सरकार ने किया था ।छत्तीसगढ़िया संस्कृति का चोला पहन छत्तीसगढ़ की तीन राज्य सभा सिट बाहरी लोगो को देना इनकी छलावा प्रवृति को दर्शाता है यह सिर्फ़ अपने शासन काल में किए गए कुकर्मों को भटकाने का षड्यंत्र मात्र है जिसे जनता भली भाँति समझ रही है वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिस तरह से भ्रष्टाचार को उजागर किया जा रहा है उससे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता घबरा गये है । भूपेश बघेल अपने पुत्र मोह में पूरी कांग्रेस को अपने निजी स्वार्थ कब चलते सड़क में बेवजह ल दिया है किंतु इसका कोई फायदा कांग्रेस को नही मिलेगा। मुद्दा विहीन व तर्क विहीन आंदोलन में कांग्रेस अपना व आम जनता का समय बर्बाद कर रहे है