गौरवपथ में क्रासिंग बंद करवाने कांग्रेसी सौपेंगे SDM को ज्ञापन


नगर में अनावश्यक रूप से छोड़े गए क्रासिंगों को बन्द करने व अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक के मध्य शीघ्र ही डिवाइडर की मांग के तहत को आज संध्या 4 बजे यूथ कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता एसडीएम को ज्ञापन देंगे जिसमे मांग की गई है कि गौरवपथ में अनावश्यक रूप से छोड़े गए क्रासिंग को बन्द करने व अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक तक डिवाइडर को निर्माण 13 अगस्त तक न किये जाने पर 14 अगस्त से धरना प्रदर्शन किए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा जायेगा । संभव है इस कार्यक्रम ने विधायक चातुरी नन्द भी शामिल हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *