रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा द्वारा नक्सली नेताओं हिडमा और देवा की मां से मिलकर उनके समर्पण की अपील करने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने इस पहल को सरकार की विवशता और राजनीतिक प्रपोगंडा करार दिया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यदि हिडमा और देवा को अपनी मां या अभिभावकों की बात का सम्मान होता, तो वे नक्सलवादी मार्ग पर नहीं चलते। उन्होंने कहा कि सरकार को अब अपनी नीति पर भरोसा नहीं रहा, इसलिए वह अनुनय-विनय के रास्ते पर उतर आई है।
शुक्ला ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार नक्सल नियंत्रण को लेकर दिग्भ्रमित नजर आ रही हैं। उनके अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान इस बात का प्रमाण हैं कि वे नक्सल मुद्दे पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की राजनीति कर रहे हैं।