NO Entry में घुसा ट्रक…स्कूटी सवार युवक को कुचला… दर्दनाक मौत पर कांग्रेस ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार


कोण्डागांव। राम मंदिर तालाब मार्ग पर शनिवार शाम हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना को लेकर कोंडागांव शहर में आक्रोश फैल गया है। इस हादसे में एक स्कूटी सवार युवक की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। मामले पर कोंडागांव शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बयान जारी किया है।

नरेन्द्र देवांगन ने बताया कि यह हादसा प्रशासन की निष्क्रियता और अव्यवस्था का परिणाम है। राम मंदिर तालाब मार्ग पर भू-स्खलन के कारण सड़क को पहले ही दोनों ओर से नो एंट्री कर दिया गया था, और अवरोधक लगाए गए थे। फिर भी भारी वाहन कैसे उस मार्ग में प्रवेश कर गया, यह जांच का विषय है। मृतक युवक की वहीं पास में पूजा सामग्री की एक छोटी सी दुकान थी, और वह रोज़ की तरह दुकान से लौट रहा था।

कांग्रेस नेता ने पूछा कि जब मार्ग पर दोनों ओर नो एंट्री बोर्ड और स्टॉपर लगे हैं, तो ट्रक को किसकी अनुमति से एंट्री दी गई? यदि यह मार्ग अवरुद्ध था, तो फिर सुबह से वहां अन्य चार पहिया वाहन कैसे चल रहे थे? उन्होंने आरोप लगाया कि यातायात पुलिस इस मार्ग पर मौजूद नहीं थी और उनकी प्राथमिकता केवल अवैध वसूली तक सीमित रह गई है।

श्री देवांगन ने यह भी आरोप लगाया कि हाल ही में वायरल हुए वीडियो में ट्रैफिक पुलिस की वसूली की घटनाएं सामने आई थीं, लेकिन अब जब बीच शहर में ऐसी गंभीर घटना घटी, तो कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं दिखा। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि अगर नो एंट्री बोर्ड के पास स्टॉपर मौजूद थे, तो उन्हें किसके कहने पर हटाया गया?

उन्होंने मांग की है कि मृतक युवक के परिजनों को प्रशासनिक लापरवाही का दोषी मानते हुए तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही ट्रक चालक और मालिक पर कानूनी कार्यवाही की जाए, तथा जिन अधिकारियों या कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है, उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाए।

श्री देवांगन ने शहर में कई दिनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट और खराब सड़कों को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे-30 में शहर के अंदर हिस्से की सड़कें उबड़-खाबड़ हैं, जिससे रोज़ाना हादसे हो रहे हैं।

स्थानीय विधायक लता उसेंडी और नगर पालिका की उदासीनता पर भी नाराज़गी जताते हुए उन्होंने कहा कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी जनहित में उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *