पटना। कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की दूसरी सूची जारी की है। इस सूची में कुल 40 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं।
सूची में राजस्थान के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट को भी स्थान दिया गया है। दोनों नेता पहले चरण के चुनाव में भी बतौर स्टार प्रचारक पार्टी के लिए प्रचार कर चुके हैं। अब उन्हें दूसरे चरण में भी प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कांग्रेस का मानना है कि इन नेताओं की मौजूदगी से राज्य में पार्टी के प्रचार अभियान को और मजबूती मिलेगी।