महतारी वंदन e-KYC पर कांग्रेस ने सवाल उठाए, विधायक पुरंदर बोले- आरोप लगाना कांग्रेस का जन्मसिद्ध अधिकार

रायपुर। महतारी वंदन योजना में ई-केवायसी अनिवार्यता को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने जोरदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “आरोप लगाना कांग्रेस का जन्मसिद्ध अधिकार है। सरकार अच्छा काम करे तो उन्हें आपत्ति दर्ज करवाना जरूरी लगता है।”

विधायक मिश्रा ने कहा कि केवायसी सिर्फ एक प्रक्रिया है और पिछले दो सालों में महतारी वंदन योजना की राशि समय पर लाभार्थियों को पूरी तरह वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर काम कर रही है।


धान खरीदी और कर्मचारी हड़ताल पर पुरंदर का बयान
प्रदेश में धान खरीदी शुरू होने से पहले प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के बारे में पुरंदर ने कहा कि भाजपा किसान हितैषी सरकार है और तय तारीख पर खरीदी शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हड़ताल होती रहती है, लेकिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सब ठीक हो जाएगा।


नक्सल विरोधी अभियान पर कांग्रेस पर हमला
पुरंदर मिश्रा ने कहा कि हाल ही में टॉप नक्सली कमांडरों की माताओं से मुलाकात कर उनके पुनर्वास और बेहतर जीवन के भरोसे दिए जाने के लिए गृहमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 8 साल की सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान 8 नक्सलियों का भी आत्मसमर्पण नहीं कराया जा सका। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि नक्सलियों से मिलकर राज्य को नुकसान पहुँचाने की उनकी कोशिश थी।


दिल्ली बम धमाके पर कांग्रेस की भूमिका पर सवाल
दिल्ली में हुए बम धमाके को लेकर केंद्रीय जिम्मेदारी पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर पुरंदर ने कहा कि “भाजपा सरकार में आतंकवाद और नक्सलवाद सिर उठाकर नहीं चल सकता। अपराध करने वालों को परिणाम भुगतना पड़ेगा, और जहां भी अपराध हुए हैं वहां कहीं न कहीं कांग्रेसी लिप्त हैं। कांग्रेस को इस पर चिंतन करना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *