मनेंद्रगढ़। प्रदेशभर में गुरुवार को विजयादशमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र सोनहत में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा विधायक रेणुका सिंह ने विवादित बयान दिया, जो राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया। मंच से उन्होंने कहा, “सरकार में भी रावण है। समाज में भी रावण रहते हैं, लेकिन रावण के अंत का संकल्प लेना पड़ता है।”
उनके इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि जनता जानना चाहती है कि आपकी सरकार में कौन है वह रावण, जो जनता का हक निगल रहा है। उन्होंने पूछा कि अगर समाज में रावण दिखता है, तो वह किसके संरक्षण में पल रहा है।
इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस शुरू कर दी है और विधायक के बयान पर विरोध-प्रतिक्रिया जारी है।