कांग्रेस के लोग नशे में बात करते हैं- अजय चंद्रांकर का बड़ा बयान…

रायपुर: कांग्रेस के बयान पर पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी के बस्तर दौरे को लेकर कहा दौरा करना अधिकार है, मोदी की सभा का फोटो देख ले, आज कांग्रेस की कमिटी बनी है भगदड़ रोकने के लिए। कांग्रेस के भुखमरी और गरीबी वाले बयान पर अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस देश को बदनाम करने में सबसे आगे है। 10 साल में भाजपा कभी देश को बदनाम करने की कोशिश नहीं की। कांग्रेस के वाशिंग पाउडर वाले बयान अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा -कांग्रेस में कालिख है कांग्रेस के ऐसे बयान से पता चलता है कि उनके नेता भ्रष्ट थे अपने नेताओं को ऐसे अपमानित नहीं करना चाहिए। कांग्रेस के दौरे को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा – दौरा करना अधिकार है,आये और घूम ले।

कांग्रेस के आने जाने से कोई फर्क़ नई पड़ने वाला है,उनके आने से कोई फर्क़ नहीं पड़ेगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर कहा कि, भूपेश बघेल ने फैसला पढ़ लिया है,उनके पास कौन सा एंटिना है कि उन्होंने पूरा फैसला पढ़ लिया। पूरा आदेश आने दीजिये एक साथ समझ आएगा। अभी हम उसे संपूर्ण नई मानते है। कांग्रेस द्वारा भारत में गरीबी को लेकर कहा-भारत को अपमानित करने के लिए भ्रष्टाचार करने के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है। कांग्रेस के लोग नशे में बात करते है। बीजेपी भी विपक्ष में रही लेकिन कभी देश खिलाफ नहीं गई। अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है।

Sports: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला आज…

सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साबित कर दिया कि यह एक पटकथा थी जो ईडी ने गढ़ा था। अजय चंद्राकर सत्ता के मद में अंधे है उनको मालूम है कैसे उनकी पार्टी ने काम किया और अब वो पर्दा डालने के लिए बयान दिया है । ज्ञान होने के बावजूद भी अजय चंद्राकर कुंठित हो गये है। अगर सत्ता दल भव्य कार्यालय ना बनाये जाय तो 1 लाख की जगह 5 लाख भी दिया जा सकता है। कवासी लखमा की सभा में बिना बोले 15000 लोग आ जा रहे है। अजय चंद्राकर के आँख में चश्मा जो लगा है वो मोदी की चाटुकारिता में लगे है ।

भुखमरी बेरोजगारी बढ़ी है 80 लाख लोगों को पाँच किलो राशन देना अगर सरकार उपलब्धि मानती होती है ऐसे सरकार तो धिक्कार है। संवाद समिति का काम व्यापक है पार्टी के लोगों की उपयोगिता , बिछड़ो को पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ना काम है। भाजपा की सरकार में रेत गाड़ियों के दाम में 7000 से 25000 हो गया है। व्यापारियों पर दबाव बनाया जा रहा है शराब में वसूली चल रही है। चुनाव आयोग भाजपा कार्यकर्ता के घर के बाहर खड़ा कर दी जाए तो करोड़ों रुपए मिल जाएँगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU