रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने चुनावी गड़बड़ियों पर आधारित राहुल गांधी की 7 अगस्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस की रिकॉर्डिंग दोबारा देखी। नेताओं ने इसे तार्किक, गंभीर और चिंताजनक बताते हुए कहा कि इससे देश की चुनाव प्रणाली में अनियमितताओं के संकेत मिलते हैं। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग इस पर जनता के सामने जवाब पेश करे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देश पर यह कार्यक्रम प्रदेश मुख्यालय में आयोजित हुआ। कांग्रेस ने घोषणा की कि 11 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस कार्यालयों में भी यह रिकॉर्डिंग कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और मीडिया को दिखाई जाएगी।
कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग को अपनी निष्पक्षता साबित करने के लिए मशीन-पठनीय मतदाता डेटा और चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करनी चाहिए। साथ ही राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सभी सवालों का उत्तर देना चाहिए।

कार्यक्रम में धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, ताम्रध्वज साहू, अमितेश शुक्ल, विकास उपाध्याय, छाया वर्मा, सकलेन कामदार, सुशील आनंद शुक्ला, महेंद्र छाबड़ा, प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा, धनंजय सिंह ठाकुर, उधो वर्मा, एजाज ढेबर, आकाश शर्मा, अरुण ताम्रकार, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. अजय साहू सहित कई नेता मौजूद रहे।