Congress leader Rahul Gandhi : राहुल का मामला भाजपा के गले की हड्डी

Congress leader Rahul Gandhi :

Congress leader Rahul Gandhi राहुल का मामला भाजपा के गले की हड्डी

Congress leader Rahul Gandhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद का घटनाक्रम भाजपा के लिए गले की हड्डी बन गया है। भाजपा ने सोचा नहीं होगा कि जाने अनजाने में यह इतना बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन जाएगा।

http://इसे भी पढ़ें : https://jandhara24.com/news/150972/participated-in-the-program-of-sahu-samaj-antagarh-mla-anup-nag-gave-a-big-gift-to-the-society/

Congress leader Rahul Gandhi तभी सजा होने और लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद जब कांग्रेस ने सजा के खिलाफ अपील करने की बजाय विरोध प्रदर्शन शुरू किया तो भाजपा को समझ नहीं आया कि वह क्या करे।

पहले भाजपा नेताओं को लग रहा था कि सजा सुनाई जाएगी तो कांग्रेस के वकील भागदौड़ करेंगे और ऊपर की अदालत से रोक लगवा लेंगे, जैसे उन्होंने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के मामले में किया था लेकिन इतने भर से मैसेज देने का काम हो जाएगा। लेकिन कांग्रेस ने पहले तो अपील नहीं की, दूसरे प्रदर्शन शुरू कर दिया और तीसरे, चारों तरफ से कांग्रेस और राहुल को समर्थन मिलने लगा।

Gujarat High Court : डिग्री मांगना जुर्म है!

Congress leader Rahul Gandhi तभी भाजपा के हर नेता ने कहना शुरू किया कि कांग्रेस सजा के खिलाफ अपील क्यों नहीं कर रही है? भाजपा नेताओं की इस बेचैनी को देख कर सोशल मीडिया में बहुत मीम्स बने, जिसमें यह कहा जाने लगा कि अगर कांग्रेस अपील नहीं करती है तो भाजपा के नेता ही उनकी सजा पर रोक लगवाने पहुंच जाएंगे। बहरहाल, कांग्रेस ने 12 दिन के बाद अपील का फैसला किया तो उसने इसे एक बड़े इवेंट में तब्दील कर दिया। इससे अलग भाजपा की परेशानी बढ़ी।

Congress leader Rahul Gandhi राहुल के अपनी बहन प्रियंका और तीन मुख्यमंत्रियों के साथ सूरत जाने पर भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस की। संबित पात्रा ने इसे न्यायपालिका पर दबाव बनाने की कोशिश करार दिया। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने पांच ट्विट की एक कड़ी में यह सवाल उठाया कि क्यों पूरी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के पीछे खड़ी है, जबकि पहले के नेताओं पर कार्रवाई हुई तो कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया था। ऐसा लग रहा है कि भाजपा अब चाहती है कि चुपचाप मामला निपटे। लेकिन कांग्रेस मामला निपटाने के मूड में नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU