Congress leader : जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से पायलट ने की मुलाकात
Congress leader : रायपुर ! कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को रायपुर पहुंचे पायलट एयरपोर्ट से सीधे केंद्रीय जेल पहुंचे जहां उन्होंने जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की।
मुलाकात करने के लिए जेल प्रशासन ने सिर्फ तीन लोगो को मिलने की अनुमति दी थी, जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत और कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट शामिल थे। तीनों नेताओं की यहां केंद्रीय जेल के अंदर विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात हुई। करीब आधा घंटा के बाद जेल से तीनों बाहर निकले।
यादव की गिरफ्तारी को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बलौदा बाजार में हुई हिंसक घटना को लेकर षडयंत्र पूर्वक हमारे विधायक यादव को जेल भेजा गया है। शासन प्रशासन की नाकामी रही है , जिन असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया उस घटना को ,उनको टारगेट करने के बजाय हमारे नेताओं को टारगेट कर रही है।
छत्तीसगढ़ दौरे पर आए पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार बिना तथ्य के तमाम धारा लगाकर श्री यादव को गिरफ्तार किया और जेल भेजा। देवेंद्र यादव को लेकर कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेंगी और हम बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Chhattisgarh : कांग्रेस नेता शिव कुमार डहरिया ने पूरे समाज की नाराजगी मोल ले ली, मानसिक संतुलन खो बैठे हैं डहरिया
Congress leader : यादव से मुलाकात करने के बाद श्री पायलट सीधे कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचे जहां अभी कांग्रेस नेताओं की बैठक जारी हैं।