Congress latest news : पिछले एक दशक में सिस्टम के साथ छेड़खानी: कांग्रेस

Congress latest news :

Congress latest news पिछले एक दशक में सिस्टम के साथ छेड़खानी: कांग्रेस

Congress latest news नयी दिल्ली !   कांग्रेस ने पिछले एक दशक में “सिस्टम” के साथ छेड़खानी, खिलवाड़ और हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि इसे तहस नहस कर दिया है तथा मित्र पूंजीवाद, महंगाई, बेरोज़गारी और असमानताओं के खिलाफ न्याय के लिए पार्टी की लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।

Congress latest news  पार्टी संचार प्रमुख और महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को यहां कहा कि “सत्यमेव जयते” का नारा लगाने वालों ने पिछले एक दशक में “सिस्टम” के साथ छेड़खानी, खिलवाड़ और हेराफेरी की है और उसे तहस नहस कर दिया है। अडानी समूह के लेन देन पर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमयन बोर्ड (सेबी) के कामकाज पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह निर्णय उदार है। उन्होंने कहा कि मित्र पूंजीवाद, महंगाई, बेरोज़गारी और असमानताओं के लिए पार्टी की लड़ाई और भी मजबूती से जारी रहेगी।

Chhattisgarh latest news : देश में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने का प्रयास

Congress latest news  रमेश ने आरोप लगाया कि सेबी की कृपा से अडानी ग्रुप की अवैध गतिविधियां चल रही है। उन्होंने विभिन्न रिपोर्ट के हवाले से कहा कि देश में कोयले का प्रयोग करने वालों और बिजली उपभोक्ताओं की जेब से निकलने वाले पैसे तथा अडानी समूह की कंपनियों में जाने वाले धन के बीच एक स्पष्ट संबंध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU