Congress government कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध भाजपा महिला मोर्चा ने घेरा विधायक निवास

Congress government

अनिता गर्ग

Congress government कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध…….

Congress government लैलूंगा-भारतीय जनता महिला मोर्चा विधानसभा लैलूँगा जिला रायगढ के तत्वाधान में वर्तमान कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार निवास घेराव करने पहुँची थी लेकिन तैनात पुलिस बल ने महिला मोर्चा को रास्ते में ही रोक लिया।

Congress government जिसमें पूरे विधानसभा के महिलाएं विधायक निवास पहुँच कर नारेबाजी करते हुए शराबबंदी,बेरोजगारी भत्ता ,महिला स्व सहायता समूह से रोजगार छिनने की बात को लेकर विधायक से चर्चा करने की बात कही जा रही थी पर पुलिस ने उन्हें आगे नही जाने दिया और विधायक नही होने की बात कही,विधायक की अनुपस्थिती में उनके बहु जिला पंचायत सदस्य यशोमति सिदार के माध्यम से विधायक तक अपनी मांग को बताने का आग्रह किया गया।

Congress government जहां विधायक की पुत्रवधू यशोमति सिदार ने उनकी सभी मांगो को सुनी और विधायक को सभी बातों को अवगत कराने की बात कही,कार्यक्रम में सुमित्रा राजपूत (महिला मोर्चा प्रभारी),शांता साय (जिला उपाध्यक्ष भाजपा) लोकेश्वरी सिदार (महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष) दमयंती गजरे, राजकुमारी, स्नेहलता सिदार (जनपद सदस्य लैलूंगा) श्यामा उरांव,सीता महंत, गीतांजलि पटनायक (जिला महामंत्री प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) सहोद्रा राठिया (जिला पंचायत सदस्य) चमेली राठिया (महामंत्री महिला मोर्चा लैलूंगा) सीमा यादव, धनमती, उत्तर कुमार राय, सविता राठिया (जनपद अध्यक्ष तमनार) गुरुवारी राठिया, पूनम कौशिक(अध्यक्ष महिला मोर्चा लैलूँगा) कमला सारथी एवं कई महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU