रायपुर में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से की मुलाकात, विशेष गहन पुनरीक्षण में दावा-आपत्ति की समय-सीमा बढ़ाने तथा विशेष प्रक्रिया की मांग

रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आईएएस भोस्कर विलास संदीपन से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने दस्तावेजों की उपलब्धता, तकनीकी कठिनाइयों तथा अन्य जटिलताओं के कारण बड़ी संख्या में योग्य मतदाताओं के वंचित रहने की समस्या उठाई।

कांग्रेस ने एसआईआर के दावा-आपत्ति की वर्तमान समय-सीमा को अत्यंत अल्प बताते हुए इसे बढ़ाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि निर्धारित समय कम होने से कई पात्र मतदाता अपने नाम जोड़ने, संशोधन करवाने अथवा त्रुटियां सुधारने से वंचित रह सकते हैं। दुर्गम इलाकों में एसआईआर की जानकारी समय पर नहीं पहुंच पा रही है तथा कई स्थानों पर दस्तावेजों की उपलब्धता और तकनीकी समस्याओं के कारण लोग दावा-आपत्ति दर्ज नहीं कर पा रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने सलवा जुडुम में गांव से विस्थापित हुए लोगों तथा अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष प्रक्रिया लागू करने की मांग भी की। साथ ही छत्तीसगढ़ से कमाने के लिए अन्य राज्यों में गए नागरिकों के नामांकन के लिए सुविधाजनक व्यवस्था की आवश्यकता बताई।

कांग्रेस ने भाजपा पर एसआईआर प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सत्ताधारी दल आदिवासी, मजदूर, अल्पसंख्यक तथा अन्य वर्गों के मतदाताओं को निशाना बना रहा है तथा सुनियोजित साजिश रची जा रही है। कांग्रेस ने बताया कि इस संबंध में पहले भी शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की कि इन समस्याओं का संज्ञान लेकर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं तथा सभी पात्र मतदाताओं को नामांकन का अवसर सुनिश्चित किया जाए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *