भुवनेश्वर प्रसाद साहू
Congress committee Sonakhan : शराब समाज की दुश्मन, विश्व आदिवासी दिवस पर बोलीं कविता प्राण लहरे
Congress committee Sonakhan : सोनाखान / कसडोल ! ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के पावन पर्व में, बिलाईगढ़ के लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरे ने आदिवासी समाज सोनाखान द्वारा आयोजित, विश्व आदिवासी दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई !
विश्व आदिवासी दिवस सोनाखान में विधायक कविता प्राण लहरे के साथ, युधिष्ठिर नायक, दीपक टंडन, सिद्धांत मिश्रा, लक्ष्मी साहू, ने अपना अपना उद्बोधन दिया, विधायक ने उद्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा से जिला सहकारी बैंक खुलवाने की बधाई दी और आदिवासी समाज का शत्रु शराब को बतलाया, पूरे समाज वालों से अपील की – यदि हमारा आदिवासी समाज शराब से दूर रहता है तो, हम सबसे उच्च समाज के रूप में जाने जाएंगे ! सबको आदिवासी दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी !
Congress committee Sonakhan : इस कार्यक्रम में विधायक कविता प्राण लहरे के साथ, युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, दीपक टंडन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़, सिद्धांत मिश्रा अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल ,नेमीचंद केसरवानी, कमलेश कुर्रे, जान मोहम्मद खान,, डिगेश यादव, कुंजल सिंह दीवान, रामायण सिंह ठाकुर, जिबर्धन पटेल, लक्ष्मी साहू, सेवती केवट, ललिता यादव, शांति बंजारे, मिथिला जांगडे, खोल बाहर ठाकुर, विजेंद्र पालेश्वर, राम सिंह ठाकुर, नंदकुमार डडसेना, रामा डडसेना, भागवत पुरैना, खुशी लाल भारद्वाज, लोकनाथ पटेल, सुदेश नेताम, शेर सिंह नेताम, इतवारी साहू, सुरज साहू, मदन केवट, ब्रिजलाल पैकरा, सुसील साहू, आदि लोगों के साथ समस्त विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण सक्रिय उपस्थित रहे l