रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी कर जोरदार प्रदर्शन किया। राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर सरकार और कॉर्पोरेट गठजोड़ के खिलाफ हुंकार भरी। रायपुर में इस नाकेबंदी में खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए और उनके साथ कांग्रेस के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शन का केंद्र बिंदु रहा अडानी समूह के लिए की जा रही कथित जंगल कटाई और कांग्रेस नेता चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी। भूपेश बघेल ने कहा की ये लड़ाई जंगल की कटाई और छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को बेचे जाने के विरोध में हैं। इस विरोध में NSUI और युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस मुद्दे को लेकर राज्य की राजनीति में नई हलचल तेज हो गई है। सवाल उठता है – क्या यह आंदोलन आने वाले चुनावों की नींव बनेगा?