Congress Breaking : महंगाई की बात कांग्रेस के साथ : आम जनता की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करेगी कांग्रेस, देखिये Video

Congress Breaking महंगाई की बात कांग्रेस के साथ 

Congress Breaking रायपुर। एक तरफ देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो के माध्यम से मन की बात जिसमे देश में होने वाले नवाचार के बारे में जनता तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास कर रहे जिसका 100 एपिसोड पूरा होने पर बीजेपी अलग अलग कई आयोजन कर रही वही दूसरी ओर कांग्रेस इसे फिजूल बता रही है।

वही 100 एपोसोड पूरे होने पर राजधानी में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी जिसमे पश्चिम के 20 वार्ड में रैली निकाली जाएगी,रैली के माध्यम से कांग्रेस आम जनता की समस्याओं को लेकर करेगी आवाज बुलंद,प्रदर्शन को लेकर करेंगे।इस कार्यक्रम को लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि – कल प्रधानमंत्री के मन के बात 100वा एपिसोड है, 100 बार वो जनता के बीच में मन कि बात कर चुके है
लेकिन जनता के मन कि बात वह सुन नही रहे है।

भारतीय जनता पार्टी और उसके तमाम नेता जनता कि को तकलीफ है, आप जनता कि को समस्या है ! बड़े बोझ के तले आम आदमी को दबाया जा रहा है
उसको भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता नही सुन रहा है, कल 100 पाठ हो जायेंगे नरेद्र मोदी जी को मन के बात को, कल कांग्रेस पार्टी महंगाई कि बात आम जन के साथ आयोजन कर रहे है, जिसमें पेट्रोल का तेल, खाद्य पदार्थ, रसोई गैस, पेट्रोल डीजल अन्य चीजों को महंगा करना, बढ़ती बेरोजगारी और प्रदेश के देश के कोनो में लोगो का काम छीना रहा है !

कोरोना के बाद स्थिति और खराब हो गई उसकी बात सुनने वाला कोई नहीं प्रधानमंत्री अपने मन कि बात करते है जनता कि बात सुनते नही है !
कल रायपुर पश्चिम विधानसभा के 20 वार्ड में रैली कि जाएगी! धरना दिया और बढ़ती बेरोजगारी और समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार तक और भारतीय जनता पार्टी के तमाम जनप्रतिंनिधी जनता कि आवाज पहुंचाने का काम कल करेंगे

बाइट – विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव एवं पश्चिम विधायक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU