:राजेश राज गुप्ता:
कोरिया: सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत बुधवार को ग्राम खैरी पहुंची. सांसद महंत ने ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर हवलदार डॉ. महेश मिश्रा के निवास भी गई और बधाई दी.

सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने हवलदार डॉ. महेश मिश्रा के कार्यों को अत्यंत ही प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि हम सबको इन पर गर्व है,निश्चित रूप से ऐसे कर्मचारी जब आपके संसदीय क्षेत्र एवं राज्य में हों तो इससे प्रदेश एवं देश का नाम रौशन के साथ ही जीवन रक्षा जैसे पुनीत कार्य के प्रति आम जनमानस में सकारात्मक प्रभाव होता है।

गौरतलब है कि डॉ. मिश्रा विगत दो दशकों से निरंतर जन जागरूकता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए सैकड़ो जान बचाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं जिसके फल स्वरूप उन्हें राष्ट्रपति पदक प्राप्त हुआ है, जिससे आज पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं कोरिया जिला अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने पर सांसद महंत के साथ योगेश शुक्ला, वेदांती तिवारी, विनोद शर्मा, सूरज महंत, भूपेंद्र यादव, सौरभ गुप्ता, जगदीश कुशवाहा के साथ ही ग्राम पंचायत डकईपारा की सरपंच कातो बाई, उपसरपंच शशि कला मिश्रा भी मौजूद थी.