छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर बवाल मच गया है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के मुर्रा भट्टी इलाके का है, जहां देर रात एक प्रार्थना सभा के दौरान विवाद खड़ा हो गया।
आरोप है कि भुनेश्वर यादव के मकान में 60-70 लोगों की मौजूदगी में प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। बजरंग दल का दावा है कि इस सभा की आड़ में जबरन या बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे।
स्थिति बिगड़ते देख गुढ़ियारी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, भीड़ को नियंत्रित किया और 5 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस अब जांच कर रही है कि वास्तव में धर्मांतरण की गतिविधि हो रही थी या मामला कुछ और है।
गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी और धर्मांतरण को लेकर कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे माहौल पहले से ही गर्म है।