Conference of Chhattisgarhi traders : छत्तीसगढ़िया व्यापारियों के सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए उद्योग व खेल मंत्री

Conference of Chhattisgarhi traders :

Conference of Chhattisgarhi traders :  छत्तीसगढ़िया व्यापारियों के सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए उद्योग व खेल मंत्री

Conference of Chhattisgarhi traders :  रायपुर। रविवार को पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर में छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक उत्सव हमर व्यापारी हमर संगवारी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

आयोजको ने बताया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से मिलने वाली सब्सिडी की पूरी जानकारी व्यापारियों को मिल सके।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखन लाल देवांगन वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री, अध्यक्षता शेखर वर्मा छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग संघ के अध्यक्ष ने किया।

 

अति विशिष्ट अतिथि टंक राम वर्मा खेलकूद युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री, विशिष्ट अतिथि मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण , अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू सच्चिदानंद शुक्ला कुलपति पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर अतिथि रहे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष शेखर वर्मा ने स्वागत भाषण में संघ का उद्देश्य बताते हुए कहा हमर व्यापारी हमर संगवारी के माध्यम से एक दूसरे से व्यापार व्यवसाय करने से ही छत्तीसगढ़िया वाद को बढ़ावा मिल सकता है।चाहे हम किसी भी जाति ,समुदाय या समाज से हो सबसे पहले हम छत्तीसगढ़िया है।यह संगठन सदैव व्यापारियों के हित में सहयोग के लिए तत्पर है।

वहीं मुख्य अतिथि की आसंदी से मंत्री लखन लाल देवांगन ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा व्यापार में उतार चढाव होते रहता है। इसलिए कभी हिम्मत नहीं हारना चाहिए। व्यापार के लिए धन के साथ साथ हौसला होना चाहिए।व्यापारी वर्ग ही व्यवसाय के साथ साथ लोगों को रोजगार देते हैं।इस तरह देश के राजस्व में व्यापारी वर्ग की अहम् भूमिका होती है।मंत्री टंक राम वर्मा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा लगाने भर से कुछ नहीं होना है।

बल्कि हमें छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ाने मिल जुलकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने लक्ष्मण मस्तुरिया की गीत मोर रग रग में हे मया दया के साथ अपनी बात को समाप्त करते हुए इस आयोजन की सराहना किये।वहीं रायपुर ग्रामीण के विधायक मोती लाल साहू ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा व्यापार में घाटा से घबराने वाले व्यापार नहीं कर सकते। इसलिए लक्ष्य बनाकर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन छत्तीसगढ़ी भाषा में दिया। इस अवसर पर प्रदेश के 20 ऐसे व्यापारी जिन्होंने व्यापार व्यवसाय में शून्य से शिखर तक सफलता हासिल किए हैं !

 

उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम के अंतिम शेषण में अलग अलग विभाग अधिकारियों ने उद्योग व्यापार संबंधी विस्तृत जानकारी दिए।जिसे सभी व्यापारियों ने ध्यानपूर्वक सुना और सराहा।

 

Health department officials are kind : जिम्मेदार की मेहरबानी से बिना अनुमति चल रहे अवैध लैब, खुलेआम नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां , बेखौफ कर रहे मरीजों के जान के साथ खिलवाड़….पढ़े पूरी खबर

Conference of Chhattisgarhi traders : इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन व सम्मान समारोह के आयोजन संयोजन में संस्था के अध्यक्ष शेखर वर्मा, महासचिव मनीष टिकरिया , कोषाध्यक्ष ललित साहू, उपाध्यक्ष दिलीप टिकरिया, राजेश देवांगन, सह सचिव पुनारद निषाद, मीडिया संयोजक गोविंद साहू ,सदस्य संयोजक कुबेर चंद्राकर ,संगठन संयोजक दीपक साहू , कार्यक्रम संयोजक माशिष साहू ,करण भारद्वाज, ईश्वर पटेल , ओपी बंजारे उद्योग विभाग ,प्रेमलाल साहू खादी ग्रामोउद्योग ,राजीव एस MSME ,पुरुषोत्तम कश्यप बैंक ऑफ़ बड़ौदा ,शशिकांत चंद्राकर CA , सुनील चंद्राकर, धनंजय वर्मा,रामशरण टंडन ,महेश साहू ,ब्रम्हदेव पटेल ,परदेसी पटेल, विनोद रात्रे, विजय चंद्रवंशी , अनिल चंद्राकर , प्रीतम साहू, अखिलेश चंद्राकर लिलेश्वरी साहू , निधि चंद्राकर ,त्रिलोचन साहू ,घनश्याम सिन्हा , रोशन निषाद ,नारायण साहू ,युवराज सिन्हा, शांतनु सिन्हा , की अहम् भूमिका रही।इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रदेश भर के व्यापारियों की उपस्थिति व सहभागिता रही।