छत्तीसगढ़ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज NMC टेस्ट में फेल, फिर भी मिली सशर्त मान्यता

छत्तीसगढ़ के सभी 10 शासकीय मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने सत्र 2025-26 के लिए सशर्त मान्यता दे दी है। इन कॉलेजों में करीब 1,430 MBBS सीटें हैं, जिन पर अब नए शैक्षणिक सत्र में दाखिले हो सकेंगे।

हालांकि, NMC की निरीक्षण रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि कोई भी कॉलेज तय मानकों पर खरा नहीं उतरा। सुविधाओं की कमी, फैकल्टी की संख्या और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे मुद्दों पर कॉलेज विफल पाए गए। इसलिए सभी को चार महीने की मोहलत दी गई है, जिसके बाद दोबारा निरीक्षण होगा। सुधार नहीं होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

सीटों की स्थिति पर नजर डालें तो, इस साल किसी भी कॉलेज में सीटें नहीं बढ़ाई गईं। बल्कि सिम्स बिलासपुर की 30 सीटें घटा दी गई हैं। दूसरी ओर, रायपुर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में पिछले साल सीटें 150 से बढ़ाकर 200 की गई थीं, जो अब 230 तक पहुंच गई हैं।

निजी कॉलेजों की बात करें तो, पांच में से किसी को भी अब तक NMC की मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि दो कॉलेजों ने सीट बढ़ाने के लिए आवेदन दिया है, जिनका निरीक्षण पूरा हो चुका है। वहीं रावतपुरा कॉलेज की मान्यता रिश्वत मामले में रद्द हो सकती है, जिससे 150 सीटें कम हो सकती हैं

काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटे के लिए 21 जुलाई से और स्टेट कोटे की काउंसलिंग 30 जुलाई से 6 अगस्त तक होगी। नया सत्र सितंबर से शुरू होगा और अंतिम एडमिशन की तारीख 3 अक्टूबर तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *