:हिंगोरा सिंह:
सरगुजा: जिले के उदयपुर अंतर्गत अदानी कोल माइंस के प्रभावित किसान नौकरी के बदले मुआवजा राशि पाने कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
प्रभावित किसान 14 जुलाई दिन सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे उदयपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे सरगुजा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि ग्राम घाटबर्रा के किसानों की भूमि को अडाणी कंपनी द्वारा अधिग्रहण किया गया है।
भूमि अधिग्रहण मामले में नौकरी के बदले मुआवजा देने का प्रावधान है। घाटबर्रा के किसान लंबे समय से नौकरी के बदले मुआवजा राशि प्रदान करने कार्यालय का चक्कर निरंतर लगा रहे हैं। लेकिन किसानों को संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है।
परेशान किसानों ने नौकरी के एवज में मुआवजा राशि नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
किसान अनिल यादव ने आरोप लगाया है कि किसानों अदानी कंपनी और अधिकारियों के द्वारा एक माह से गुमराह किया जा रहा है। जिससे घाटबर्रा के किसान परेशान है।

अदानी कंपनी के अधिकारी से जब किसान बात करते हैं तो उन्हें तहसील कार्यालय नौकरी के बदले एक मुस्त मुआवजा राशि भेजने कि बात कही जाती है।
जब किसान तहसील कार्यालय पहुंच मुआवजा राशि के संबंध में अधिकारियों से पूछताछ करते हैं तो उन्हें अदानी कंपनी के पास मुआवजा राशि के लिए भेज दिया जाता है।
विगत एक माह से किसान नौकरी के बदले मुआवजा राशि पाने कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान आरकेस यादव, अनिल यादव, रवि यादव, राकेश यादव ,सुखदेव यादव, दुर्गा प्रसाद, राजेश यादव सहित अन्य किसान मौजूद रहे।