Community Health Center सामाजिक सहभागिता के लिए आगे आये दानवीर , दो लोगो ने नए भवन निर्माण के लिए स्वास्थ्य केंद्र घरघोडा में किया दान

Community Health Center

अनिता गर्ग

Community Health Center सुभाष चंद्र घोष आइसुलेसन सेंटर , गोपाल पाण्डेय कमरा के लिए राशि किया दान

Community Health Center घरघोडा / जिला रायगढ़ घरघोड़ा नगर वासी आपसी भाई चारे के साथ रहने के साथ सभी क्षेत्रों में सहयोग के लिए आगे रहते है । घरघोडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ एसआर पैंकरा के नेतृत्व में डॉक्टरर्स स्टाफ के कुशल ब्यवहार से हॉस्पिटल को स्थानीय लोगों का हमेशा सहयोग मिलता रहता है ।

Community Health Center वैश्विक महामारी कॅरोना काल के दौरान स्थानीय दानवीरों जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सदैव कदम से कदम मिलाया है ।

इसी कड़ी में घरघोडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दानवीरों ने नया आयाम स्थापित करने का काम कर रहे हैं। सुभाष चंद्र घोष ( 82 ) द्वारा उनके दिवंगत पत्नी स्वर्गीय बीथिका घोष (74) एवं कनिष्ठ पुत्र स्वर्गीय राजकृष्ण घोष (44) के स्मृति में घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामाजिक सहभागिता में जन कल्याण हेतु एक आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया जा रहा है |

Community Health Center भवन निर्माण कार्य मे होने वाले व्यय स्व राजकृष्ण घोष का संचित राशि में से किया जायेगा | स्व राजकृष्ण घोष सामाजिक सहभागिता में सदैव तत्पर रहते थे । स्व घोष की 31 मई 2021 को करोना से राउरकेला में उनका देहान्त हो गया |

Community Health Center वही घरघोडा भोजपुरी समाज के अध्यक्ष व ट्रांसपोर्टर गोपाल पाण्डेय ने अपने पिता स्व अम्बिका पाण्डेय की याद में एक कमरा निर्माण के लिए धन राशि देकर सामाजिक कार्य मे सहभागिता दी है । उक्त कार्यो समाज के लोगो के लिए पथप्रदर्शक होगा ।

Community Health Center स्वास्थ्य विभाग ने घरघोडा के दानवीरों को सहयोग के लिए साधुवाद दिया है । भूमि पूजन कार्यक्रम में दानवीरों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिन्हा , डॉक्टर्स गण , हॉस्पिटल स्टाप , गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

1 thought on “Community Health Center सामाजिक सहभागिता के लिए आगे आये दानवीर , दो लोगो ने नए भवन निर्माण के लिए स्वास्थ्य केंद्र घरघोडा में किया दान”

  1. Pingback: Ban on selling single cigarettes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU