महिला सशक्तिकरण की दिशा में अल्ट्राटेक कुकुरदी की सराहनीय पहल

अरविंद मिश्रा
बलौदाबाजार। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अल्ट्राटेक कुकुरदी सीमेंट संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सरकीपार व उसके आश्रित ग्राम पिपराही के महिला प्रतिनिधियों का जागरूकता भ्रमण संयंत्र में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम इकाई प्रमुख पवन कुलकर्णी के दिशा निर्देश व एचआर प्रमुख प्रतीक भटनागर एवं जितेन्द्र सिंह तनवर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस प्रेरणादायक भ्रमण में ग्राम पंचायत सरकीपार की सरपंच महेश्वरी राकेश वर्मा के नेतृत्व में उपसरपंच बिंदेश्वरी वर्मा व चार महिला पंचो जिसमें हेमपुष्पा टण्डन, नितु ध्रुव, मंजू पुरेना एवं यामिनी मांडले ने भाग लिया। संयंत्र भ्रमण के दौरान महिला प्रतिनिधियों का स्वागत संयंत्र की महिला कर्मचारियों द्वारा पुष्प भेंट कर किया गया इस अवसर पर अल्ट्राटेक प्रबंधन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसके पश्चात अतिथियों ने मंदिर जाकर सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके पश्चात संयंत्र की महिला कर्मचारियों ने अपने कार्यों और जिम्मेदारियों की जानकारी साझा कीए जिससे महिला प्रतिनिधियों को प्रेरणा मिली। भ्रमण के दौरान संयंत्र में स्थापित विभिन्न संरचनाओं, उपकरणों और निर्माण प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

ग्राम पंचायत सरपंच महेश्वरी वर्मा ने भ्रमण के पश्चात हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह भ्रमण हमारे ग्राम के महिला पंचायत प्रतिनिधियों को अलग अनुभव प्रदान किया व हमे अपने ग्राम के महिलाओं व बेटियों को भी इस क्षेत्र में आगे बढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरणा प्रदान किया व इससे हमे समाज में अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिली और इससे संयंत्र तथा पंचायत का संबंध और अधिक प्रगाढ़ होगा।

कार्यकम को सफल बनाने में एचआर विभाग से अक्षायनी मोहंती, रितिका गौतम, रिम्पी यादव ईआर विभाग से मेघा पटनायक, अंजली वर्मा मेकेनिकल विभाग से सिमरन एवं माईस से तान्या पाल के साथ साथ ईआर विभाग प्रमुख अंतर्यामी समल, संतोष मिश्रा, अरूण पाठक, सुरक्षा विभाग से बलराम सिंग भाटि संजीव मिश्रा एवं बृजेश दुबे, भूमि एवं विधि विभाग से कार्तिकेश बघमार तथा सीएसआर विभाग से राजेंद्र कुशवाहा व दया वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *