Colombian Coal Mine Explosion : कोयले की खदान में भयानक विस्फोट, 11 लोगों की मौत
Colombian Coal Mine Explosion : बोगोटा: मध्य कोलंबिया में एक कोयला खदान में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 10 लापता हैं. सरकार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसने सुरंगों से जुड़ी चार अन्य खदानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने ट्विटर पर कहा कि बचावकर्मी फंसे खनिकों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
https://jandhara24.com/news/146704/job-in-india-post/

Rashifal Today 16 March 2023 : आज इन राशियों का बढ़ेगा मान, जानिए क्या है आज का राशिफल
Colombian Coal Mine Explosion : कुंडिनमार्का प्रांत के सुतातौसा में एक खदान में मीथेन गैस के कारण मंगलवार शाम यह विस्फोट हुआ। पेट्रो ने कहा कि उस विस्फोट में 11 लोगों की मौत हुई थी। ऊर्जा और खान मंत्री इरेन वेलेज़ ने कहा कि 10 लोग अभी भी खदानों में फंसे हुए हैं।