:अरविंद मिश्रा:
बलौदाबाजार: सड़क पर बैठे मवेशियों से होने वाले दुघर्टना को रोकने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारीयों की बैठक लिया और पशुओं के गले व सिंग में रेडियम बेल्ट व पट्टी लगाने का निर्देश दिया.

कलेक्टर से मिले निर्देश के बाद पशु चिकित्सा विभाग के संचालक डा नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेडियम सड़क पर बैठे पशुओं को रेडियम बेल्ट व सिंग पर पट्टी लगाने का अभियान शुरू किया.

दुर्घटना में आयेगी कमी
पशु चिकित्सक डा उपेन्द्र रात्रे ने बताया कि गाय बैल अक्सर सड़क पर बैठे रहते हैं जो कि रात में ठीक से नजर नहीं आते है इससे पशुओं के साथ ही वाहन चालक भी दुर्घटना के शिकार होते हैं. रेडियम बेल्ट पहनाने व सिंगो में पट्टी लगाने का काम आरंभ किया गया है जो आगे भी सतत जारी रहेगा।
