Collector Sakti कलेक्टर के निर्देश पर अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

Collector Sakti

Collector Sakti अवैध महुआ शराब बनाने वाले दो तस्कर जेल दाखिल

Collector Sakti सक्ती ! कलेक्टर नूपुर राशी पन्ना निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी जिला जांजगीर चांपा दिनकर वासनीक के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक सी . एल . पटेल के नेतृत्व में दिनांक 06.11.2022 को गस्त के दौरान ग्राम असौंदा थाना सक्ती आरोपी विश्राम सिंह के कब्जे से 8 लिटर महुआ शराब तथा वीर सिंह के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब जप्त कर उक्त दोनो आरोपियो के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) का प्रकरण दर्ज कर  न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर दोनो आरोपियों को जेल दाखिल किया गया आबकारी छबीलाल पटेल पे टीम के द्वारा लगातार अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है !

Collector Sakti आबकारी पटेल की कार्रवाई से अवैध महुआ शराब बनाने वालों में हड़कंप मची हुई है और इनके कार्यशैली से आम जनता खुश हैं क्योंकि शराब पीने से लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं ग्रामीण मुकुंद ने बताया कि हमारे गांव में कई जगह पर शराब बिक्री हो रही थी जिसके चलते गांव के छोटे-छोटे बच्चे नशे की लत में पड़ गए थे परंतु आपकारी इंस्पेक्टर के द्वारा कार्यवाही होने के बाद महुआ शराब बेचने वालों में दहशत है और उनके द्वारा शराब बनाना बंद कर दिया गया है जिससे हम आबकारी विभाग का आभार प्रकट करते हैं जब भी मुखबीर से आबकारी छविलाल पटेल को किसी क द्वारा सूचना प्राप्त होती है महुआ शराब तथा बिक्री हो रही है !

Collector Sakti अपनी टीम के साथ छापामार कार्रवाई कर लगातार कार्रवाई की जा रही है कुछ दिन पूर्व ग्राम असौंदा थाना सक्ती से आरोपी फूलचंद यादव के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब तथा गुंजी थाना नगरदा से आरोपी श्याम कुमार तुरिया के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब जप्त कर उक्त दोनो आरोपियों को जेल दाखिल किया गया था ।

Collector Sakti उक्त कार्य वाही में आबकारी उपनिरीक्षक घनश्याम प्रधान तथा सुरेश कौशिल जी तथा वृत्त आरक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU