Collector public darshan : आवेदनों का परीक्षण कर समय सीमा में निराकृत करने हेतु किया निर्देशित
Collector public darshan : आज जनदर्शन में कुल 38 आवेदन हुए प्राप्त
Related News
Collector public darshan : सक्ती ! मंगलवार जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों तथा क्षेत्रों से अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आने वाले लोगों की परेशानियों को विस्तारपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए।
जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत कुमार रायस्त सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जनदर्शन में आज जिला सक्ती अंतर्गत ग्राम पड़ालीकला के समस्त ग्रामवासीयों ने ग्राम गोठान को ग्रामीण गौशाला में परिवर्तन करने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम करमनडीह निवासी श्रीमती फुल चंद्रा ने सीमांकन होने के बाद अवैध कब्जा मुक्त कराने के संबंध में, जिला सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया के सरपंच द्वारा खम्हरिया सड़क को मरम्मत करने के संबंध में, जिला सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया के शासकीय हाई स्कूल के छात्र-छात्राओ के द्वारा शासकीय हाई स्कूल खम्हरिया एकल शिक्षकीय शाला में शिक्षक नियुक्त करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम टेमर निवासी प्रीती पटेल, उर्वशी पटेल, सुमन बाई व अन्य ने महतारी वंदन योजना का आवेदन जमा करने के उपरांत भी आवेदन को पोर्टल में ऑनलाइन न होने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम जेठा निवासी कमला बरेठ ने अपने घर वार्ड नंबर 5 में लाईट और पहुँच मार्ग में सीसी रोड न होने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम सकर्रा निवासी गुरुचरण ने आर्थिक सहायता अनुदान दिलाने के संबंध में,
Collector public darshan : तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम सकरेली निवासी सुश्री मधु पैगवार ने राशनकार्ड से नाम कटवाने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत जमगहन निवासी सुश्री बबीता बाई ने पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिलने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम हरदी निवासी शंकर लाल ने किसान पेंशन नहीं मिलने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम सकरेली निवासी तेसत प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l इसी प्रकार अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा स्वास्थ्य उपचार, राशन कार्ड निर्माण, रोजगार की मांग,
सड़क, नाली निर्माण, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने, रिकार्ड दुरुस्ती, अभिलेख शुद्धता, नामांतरण, मुआवजा दिलवाने, सीमांकन कराने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है।