collector of ambikapur : कलेक्टर पहुंचे हरियरपुर, सैदु में स्कूल का और सुसकम में आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण

collector of ambikapur

हिंगोरा सिंह

collector of ambikapur : कलेक्टर पहुंचे हरियरपुर, सैदु, सुसकम, घाटबर्रा गांवों में, कोल ब्लॉक प्रभावित ग्रामीणों से की मुलाकात, पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन, मुआवजा भुगतान, सहित विभिन्न मांगों पर ग्रामीणों के संशयों को किया दूर

collector of ambikapur : अंबिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा बीते दिनों पीईकेबी कोल ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बैठक कर स्वयं गांव में आकर बात करने का आश्वासन दिया गया था, इसी कड़ी में कलेक्टर गुरुवार को कोल ब्लॉक प्रभावित ग्राम पंचायत साल्ही के आश्रित ग्राम हरियरपुर, ग्राम पंचायत घाटबर्रा और उनके आश्रित ग्राम सैदु, सुसकम पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन, मुआवजा भुगतान, सहित विभिन्न मांगों पर अपनी बात रखी जिसपर कलेक्टर ने विस्तृत चर्चा कर संशयों को दूर किया।

हरियरपुर में मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने शेड, विद्युत व्यवस्था के विस्तार, हरियरपुर साल्ही, फतेहपुर घाटबर्रा आवागमन मार्ग, आंगनबाड़ी, और प्राथमिक शाला में अतिरिक्त शिक्षक की पदस्थापना की मांग रखी जिसपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह साल्ही में अस्पताल की मांग पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रशासनिक टीम की प्रत्येक विजिट से पूर्व पंचायत को अवश्य सूचना दी जाए, जिससे ग्रामीणों को भी जानकारी रहे।

Related News

 

उन्होंने कहा कि आज की भांति हर माह एक बार बैठक जरूर की जाएगी जिससे ग्रामीणों में किसी तरह की भ्रम की स्थिति ना हो। इसी तरह घाटबर्रा में भी कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने मांग की कि मुआवजा भुगतान और रोजगार की कार्यवाही जल्द की जाए। उन्होंने पूर्व में हुई ग्राम सभा के संबंध में शिकायत भी की जिसपर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का अवलोकन किया जा रहा है। दूरस्थ ग्राम सैदु और सुसकम में कलेक्टर स्वयं बाइक चलाकर पहुंचे। उन्होंने यहां भी ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी जरूरतों को जाना और संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

Raipur Crime : पुरानी बस्ती इलाके में भाई ने अपने ही भाई की चाकू मारकर कर दी हत्या

collector of ambikapur : इसी क्रम में कलेक्टर ने ग्राम सैदु में स्कूल और सुसकम में आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति और मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का जायजा लिया। आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति के साथ पोषण की जानकारी ली।
इस दौरान एसडीएम उदयपुर बन सिंह नेताम सहित खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related News